तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

0
286

युवक की इलाज के दौरान मौत

निशंक न्यूज।

कानपुर। थाना थाना गोविंद नगर रतनलाल नगर निवासी सुखविंदर सिंह को चैन फैक्ट्री चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रहे कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सुखविंदर को राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सुखविंदर के छोटे भाई गुरविंदर सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर ने मनचंदा ट्रेडिंग के नाम से साईकिल की दुकान है। शुक्रवार सुबह दोनों भाई दुकान पर थे। बड़े भाई सुखविंदर किसी काम से गुमटी जाने के लिए बाइक से निकले थे। कुछ समय बाद भाई के फोन से राहगीर ने घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मरियमपुर अस्पताल पहुंचे जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें रीजेंसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उनकी मौत हो गई। पत्नी पलका बेटी रीत बेटा गोविंद और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राहगीरों ने पुलिस को गाड़ी कार का नंबर बताया। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी मालिक का पता कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।