तालाब में मिला बुजुर्ग महिला का शव

0
283

महेश सोनकर

निशंक न्यूज़/कानपुर। बिल्हौर में एक बुजुर्ग महिला का शव तालाब में  मिलने से ग्रामीणो  में  हडकंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार सुबह थाना बिल्हौर उत्तरीपुरा निवासी विमला (65)का शव गांव के बाहर तालाब में मिला। सुबह तालाब किनारे कूड़ा फेंकने गई महिलाओं ने पानी में शव उतराते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विमला के शव को बाहर निकाल कर ग्रामीणों से पूछताछ की। देवर ने बताया कि उसके बड़े भाई रामसेवक की सालों पूर्व मौत हो चुकी है। भाभी विमला के कोई औलाद नहीं है विमला की देखभाल परिवारी लोग करते हैं। बताया कि गांव  से कुछ दूरी पर भागवत का कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा था। कल रात भाभी रासलीला देखने गई थी। देर रात वापस लौटते समय सांड ने सीघों से मारकर तालाब में फेंक दिया जिस कारण भाभी की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सांड काफी लोगों को घायल हो चुका है। कई बार पुलिस को भी दौड़ा चुका है। लेकिन आज तक पुलिस और नगर निगम में उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया। जिस कारण गांव के लोगों में भय व्याप्त है। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला को सांड मारते समय किसी ने नहीं देखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।