महेश
कन्नौज में महिला ने समाज के तानों से तंग आकर जहरीला पदार्थ पीलिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कल्याणपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कल देर रात महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना इंदरगढ़ बिधूना गांव रीहुआ निवासी वेदराम की पत्नी लाली देवी (20) ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। पति बेदराम ने बताया कि वह पंजाब में राजमिस्त्री का काम करता है पत्नी के जहर पीने की सूचना पाकर वह कानपुर आया। पति ने बताया की शादी के 3 वर्ष बीतने के बाद भी कोई संतान न के कारण लाली तनाव में रहती थी। संतान न होने के चलते गांव की महिलाएं उसे ताना देती थी जिस कारण लाली ने जहरीला पदार्थ पीलिया