वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। पिछले दिनों शहर में एनआरसी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शहर पुलिस प्रशासन जहां एक ओर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। वहीं साथ ही साथ आगे शहर की शांति व्यवस्था न बिगड़ने पवाये इस बात को लेकर भी बहुत सर्तक है। प्रशासन जहां एक ओर जगह-जगह मीटिंगे कर लोगों से सीधे बातचीत करके नागरिकता कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर कर रहा है। वहीं आगे आने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी काफी सर्तक है।

इस सर्तकता के मद्देनजर आज पुलिस लाईन में शहर काजियों और पेश इमामों की प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई जिसमे कल होने वाली जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। प्रशासन ने शहर काजियों और पेश इमामों के साथ वार्ता कर जुमे की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए इस मीटिंग में विस्तृत चर्चा कर मजबूत योजना बना ली है। जिससे की नमाज के दौरान उपद्रवी किसी तरह की महोल को बिगाड़ न पायें। बैठक में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनन्तदेव तिवारी के साथ शहर के सभी एसपी के साथ एडीएम सिटी भी उपस्थित रहे।