लापरवाही, जलने से बचा उन्नाव

0
1257

दही चौकी के पास सिलेंडर लदे ट्रक के केबिन में लगी आग

आग से केबिन में मौजूद एक व्यक्ति की मौत, दो झुलसे

– केबिन में गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय हुई घटना

निशंक न्यूज

मनोज यादव

कानपुर  उन्नाव जनपद में दही की चौकी आद्यौगिक क्षेत्र आद्यौगिक इलाका है। इस इलाके में फैक्ट्रियां होने के कारण आग लगने की घटना को लेकर अतिसंवेदनशील माना जाता है। मंगलवार को एक ट्रक चालक की थोड़ी से लापरवाही से यह इलाका जलने से बचा। पुलिस की सतर्कता से हादसा टल गया लेकिन कुछ देर के लिये अधिकारियों के साथ ही आसपास रहने वालों के भी हांथ पांव फूल गये। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति सामान्य कर ली लेकिन इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग झुलस गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है।

उन्नाव जनपद में दही का चौकी के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम का प्लांट है। सोमवार की देर रात यहां एक सिलेंडर लदा ट्रक आया था। मंगलवार की तड़के इस ट्रक में मौजूद चालक व परिचालक आदि उसके केबिन में 5 किलो के छोटे सिलेंडर से खाना बना रहे थे इस बीच अचानक इस छोटे सिलेंडर में आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। यह देख लोग भागने लगे देखते ही देखते आग भयावह होती चली गई। सूचना पर प्लांट कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची। इन लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक केबिन में मौजूद एक व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने अधिकारियों को हिदायत दी कि प्लांट के बाहर ट्रकों की लाइन बेहद खतरनाक है, जिसे तत्काल हटवा दिया जाए। पुलिस यूपी-41 एटी 6233 नंबर के ट्रक के मालिक बाराबंकी के संतोष कुमार से संपर्क करके मरने वाले और झुलसे लोगों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी।