वार्षिकोत्सव : अंग्रेजी नाटक से किया जागरूक, वहीँ एडवेंचर एक्ट कर लोगों को सिखाई आत्म सुरक्षा

0
795

मनोज यादव निशंक न्यूज़

यूकेजी ए के बच्चों ने अपनी डांसिंग की प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया दर्शकों ने भी डांस की इस परफॉर्मेंस पर खूब तालियां बजाई क्लास टीचर रश्मि मल्होत्रा व मनीषा बाटला डांस कलाकार जायरा आसिफ

शिशु प्रतिभा एवं उत्साह से पुंज होते हैं असतो मां सदगमय की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री कर्नल एके राय एसएम एवं डॉक्टर अलक्षेंद्र स्वरूप संयुक्त सचिव डॉ वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ पत्नी वर्ग के शिशुओं ने स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा उन्होंने पुष्प गुलश प्रदान किया गया प्राथमिक वर्ग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी नाटक ने सामाजिक जागरूकता का विषय उठाकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया एडवेंचर एक्ट के द्वारा आत्म सुरक्षा सब लता का संदेश छात्रों ने दीया अपनी सीधी और सजीव प्रस्तुति ताइकांडो जिम्नास्ट और स्केटिंग द्वारा जिसने दर्शकों को रोमांचित किया