अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़
बाँदा के अतर्रा में बीते दो माह पूर्व हुई सी ओ राजवीर प्रताप सिंह के सरकारी आवास में चोरी का खुलासा आज बाँदा में पुलिस अधीक्षक गणेश साह ने प्रेस वार्ता में किया।
अन्तर्राजिय चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी के माल के साथ गिरफ्तार।
4 लाख 50 हज़ार कीमत का सोना और 24000 नगद बरामद

-डॉक्टरों के घरों को अपना निशाना बनाने वाले अन्तर्राजिय चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिए गए।उनके पास से 450000 कीमत का सोना व 24000 रुपये नगद बरामद किए गए।ये गिरफ्तारी अतर्रा पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा की गई।पुलिस अधीक्षक गणेश साह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस गिरोह का मुख्य ठिकाना गाजियाबाद व आसपास के इलाके में होता हैं।इसके पहले भी बाँदा में एक डॉक्टर के यहाँ ये चोरी करने का प्रयास कर चुके हैं।साथ ही हमीरपुर और कानपुर में भी डॉक्टरों के घरों को निशाना बना चुके हैं।इस गिरोह के तीन सदस्य जो कि गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है उनके नाम भी प्रकाश में आये है।