जिलाधिकारी और आईएमए अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन
रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
फाइनल में अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी बढ़ाएंगे खिलाड़ियों का उत्साह
निशंक न्यूज।
कानपुर। डेन प्रीमियम लीग सीजन-10 इस बार 22 से 29 जनवरी तक कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। फाइनल सहित कुल 30 क्रिकेट मैचों के इस आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी कानपुर और आईएमए अध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में ये जानकारी देते हुए डेन के निदेशक संजीव दीक्षित ने बताया कि इस बार मैच की शुरूआत में एक रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा। जिसके माध्यम से कम से कम 501 यूनिट रक्त आम जनों को अकश्मिक स्थिति में रक्त जरूरत पूरा करने के लिए रक्तदान टीम को उपलब्ध कराया जायेगा। केबिल आपरेटर्स के इस मैच का फाइनल 29 जनवरी को ग्रीन पार्क में होगा जिसमें भाभी जी घर पर हैं सीरियल के टीवी कलाकार अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और जनता का मनोरंजन करेंगे।