डेन के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर की भागीदारी
निशंक न्यूज।
कानपुर। डेन प्रीमियर लीग सीजन-10 की शुरूआत आज कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में हुई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा ने किया। डेन की 12 टीमों द्वारा खेले जा रहे सीरीज के 30 मैचों में से पहले मैच का आगाज आज हुआ जिसमें डेन डेयर डेविल्स ने प्रतिद्वन्दी टीम डेन किंग्स को एक रन से हरा कर मैच जीत लिया। आज का दूसरा मैच डेन टस्कर और डेन कोबरा टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मौके पर आज रक्त दान शिविर की भी शुरूआत की गयी। जो आज से 29 तारीख तक लगातार चलेगा। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी की और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
डेन के निदेशक संजीव दीक्षित ने बताया कि शहर से बड़ी संख्या में आमजन रक्तदान में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस रक्तदान महादान कार्यक्रम में अपनी भागीदारी और बड़ी संख्या में सुनिश्चित करें जिससे की आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंदों को रक्त मुहय्या करा कर उनकी रक्षा की जा सके।