डेंगू से शहर के मरीज त्रस्त, लेकिन जिम्मेदार विभाग मस्त

0
535

नगर में बीते कुछ सप्ताह से डेंगू बुखार जैसी घातक बीमारी ने अपने पैर पसार लिए है। डेंगू बुखार व मलेरिया खासकर सितंबर व अक्टूबर के महीने में आता है। जलभराव व गंदगी के चलते लोग डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है।

आपको बतादें कि कानपुर दक्षिण में बर्रा, गुजैनी, दबौली, लाल, सफेद व हरी कालोनी सहित दर्जनों इलाकों में सैकडों की संख्या में डेंगू के मरीज पाये गये हैं। बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्षैत्रीय निवासियों ने बताया की कई हफ्तों से क्षैत में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं। सम्बंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी साफ सफाई की व्यवस्था व दवा का छिडकाव आज तक नही किया गया है। क्षैत्र में साफ सफाई न होने से डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियां अपने पैर पसार रही है। डेंगू बुखार कि रोक थाम के लिये कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है |