कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
कानपुर। कांग्रेस की कानपुर जिला ग्रामीण कमेटी की ओर से आज जिलाधिकारी कानपुर नगर के जरिए मुख्यमंत्री को नाम ज्ञापन भिजवाया गया। इसमें कहा गया है कि डेंगू और अन्य बीमारियों से लोग परेशान हैं। बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
ग्रामीण कमेटी की अध्यक्ष उषा रानी कोरी के नेतृत्व दिए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण इलाके के कुछ सरकारी चिकित्यालयों में लापरवाही बरती जा रही है। डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियां पनपती जा रही हैं। इलाज के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। इसके पहले ग्रामीण इकाई ने बैठक कर रैली की तैयारी पर चर्चा की। बैठक में राजीव, तुफैल अहमद खान, मनोज पटेल, बीके सिंह, मोहनीश कुमार सिंह गौतम, बाबूराम सोनकर आदि मौजूद रहे।