मनोज यादव निशंक न्यूज़
शहर में बढ़ते डेंगू से हो रही मौतों के आंकड़ों को स्वास्थ्य विभाग छिपाने में लगा हुआ है लगातार विभाग का लचर रवैया सामने आ रहा है न हीं अब तक डेंगू से हो रही मौतों पर स्वास्थ्य विभाग रोक लगा पाया है और ना ही मरीजों को कोई सुविधा दे पा रहा है। शासन और प्रशासन की हीलाहवाली के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर रामादेवी काशीराम अस्पताल पहुंचकर कुम्भरकर्णी नींद में सोए हुए स्वास्थ्य विभाग को नींद से जगाने के लिए ढोल बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया के साफ तौर पर नगर निगम की लापरवाही है लेकिन इससे स्वास्थ्य विभाग भी कोई अछूता नहीं है शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र हो कहीं भी डेंगू और मलेरिया विभाग की टीमें अबतक नहीं दिखाई पड़ी और यह महामारी बुरी तरीके से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है। शासन और प्रशासन डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने में लगातार लगा हुआ है जबकि हकीकत यह है कि डेंगू से अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। डेंगू की वजह से कई पुलिसकर्मी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं साफ तौर पर यह स्वास्थ्य विभाग के अफसर कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। कुम्भरकर्ण भी 6 महीने में जाग जाता था लेकिन यह जिम्मेदार तो अभी भी सोए हुए है। आज हम सभी ने ढोल बजाकर इन शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया है कि वह इस कुंभकरण की नींद से जागे और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें यदि इसके बावजूद भी इस पर रोकथाम नहीं लगाई गई तो आगे बड़े आंदोलन होंगे