मनोज यादव
निशंक न्यूज़
सोमवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डेंगू को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम ना उठाए जाने पर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और सीएमओ को हटाए जाने की मांग की।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि शहर में डेंगू महामारी का रूप ले चुकी है जिसकी वजह से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है स्वास्थ सेवाएं पूरी तरीके से आई हुई है मच्छरों का प्रकोप है यहां के सांसद विधायकों का न ही ध्यान है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का उन्होंने कहा कि हमारी मांगे हैं की डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरीके से बढ़ाया जाए । अस्पतालों में मरीजो को बेड नही मिल रहे बेडो कि संख्या बढ़ाई जाए। डेंगू मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया जाए । साथ ही कानपुर के सीएमओ को तत्काल हटाकर एक जिम्मेदारी अधिकारी को डेंगू से निपटने के लिए तैनात किया जाए । केवल हवा में बातें कर सकती है यह सरकार शहर में ना ही सफाई है और न ही फॉगिंग की जा रही है इसकी भी व्यवस्था नगर निगम द्वारा छिड़काव व्यवस्था की जाए यदि इसके बावजूद भी हमारी मांगे नहीं मानी गई आगे अस्पतालों के बाहर बैठकर धरना देते हुये प्रदर्शन करेंगे।