वेद गुप्ता
गुरुवार को डी जी कॉलेज सिविल लाइन कानपुर के प्रांगण में बसंत उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।प्रातः वंदनीय ,विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती को प्रणाम करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दयानंद शिक्षण संस्थान की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती कुमकुम स्वरूप जी ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनंता स्वरूप जी ,प्राचार्या डॉ साधना सिंह, कुल अनुशासक डॉ अर्चना वर्मा एवं अन्य अतिथि गणमान्यों के सौजन्य से मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा संपन्न हुआ।डॉ अर्चना दीक्षित ने अवगत कराया कि सरस्वती वंदन एवं नृत्य ,कार्यक्रम की संयोजिका संगीत विभाग की डॉक्टर संगीता श्रीवास्तव द्वारा, सितार वंदन रुचिता पांडे द्वारा, होरी गायन डॉ शालिनी त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉक्टर नीता शुक्ला निवेदिता टंडन डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉरचना प्रकाश , आदि समस्त प्राध्याक, प्राध्यापिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।