कोहरे के कारण आसीवन थाना क्षेत्र के मियांगंज चकलवंशी मार्ग पर शुक्रवार सुबह हुआ हादसा
आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मियांगंज चकलवंशी मार्ग किया जाम, अधिकारियों के आश्वासन बाद खुला जाम
निशंक न्यूज।
उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चकलवंशी मार्ग पर कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह ट्रक व डीसीएम की भिड़ंत के बाद ओवरलोड डीसीएम बेकाबू होकर साइकिल सवार छात्रों को रौंदते हुए तालाब में पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। हादसे के आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।
आसीवन थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव के रहने वाले तेजपाल का सोलह वर्षीय बेटा प्रमोद हाई स्कूल का छात्र था। वह अपने सत्तरह वर्षीय चचेरे भाई रिशू पुत्र सजीवन के संग साइकिल से दोनों कोचिंग पढ़ने के लिए कस्बा हैदराबाद जा रहे थे। दोनों भाई मियागंज चकलवंशी मार्ग पर चौडा बाजार पुलिया के पास पहुंचे ही थे। तभी सामने से ओवरलोड ट्रक धान लेकर चकलवंशी की ओर आ रहा था और पीछे से डीसीएम आ रही थी। कोहरे की धुंध से दोनों वाहनों की भिडंत हो गई और डीसीएम टकराने के साथ ही बेकाबू होकर सड़क किनारे तालाब में साइकिल सवार छात्र प्रमोद को रौंदते हुए पलट गई। जबकि दूसरा छात्र रिशू टक्कर लगने से तालाब में गिर गया। घटना की सूचना पर आसीवन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना पर हसनगंज, औरास व फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बांगरमऊ सीओ यादवेंद्र सहित एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार हसनगंज मौके पर पहुंचे और उत्तेजित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और मदद का भरोसा दिया तब जाकर जाम खुल सका।