कालेज में भूगोल विभाग के 75 वर्ष पूरे
वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। डीएवी कालेज में भूगोल विभाग के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जाने वाले हीरक जयंती समारोह की अंतिम कड़ी के रूप में राष्ट्रीय मानचित्र विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र का शुभारम्भ कानपुर के जिलाधिकारी बृह्मदेव राम तिवारी के द्वारा सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उदघाटन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जला कर और फूल मालायें तथा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर निधी नागर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रचना अस्थाना समारोह में कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव सचिव मानवेन्द्र स्वरूप डाक्टर अनुपमा सिंह डाक्टर गोपेश्वर द्विवेदी सहित कालेज के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा की स्वामी दयानंद सरस्वती तथा हंसराज जी की सार्थक पहल पर दयानंद एंग्लो वैदिक कालेजों की स्थापना सयुंक्त प्रदेश में शुरू हुई जो अपने साथ समयानुकूल शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित हुई। कानपुर के डीएवी कालेज का इतिहास तो स्वतंत्रता के लिए भी याद रहेगा। उन्होंने बताया की भूगोल वह विधा है जिसमें सभी विषय समाहित हैं।