डीएवी कालेज के कर्मचारियों ने परीक्षा का किया बहिष्कार

0
358

निशंक न्यूज़

प्रभात त्रिपाठी/वेद गुप्ता

आज डीएवी कालेज में होने एलएलबी की परीक्षा होने है पर पिछले साल का शिक्षक और शिक्षणेरेत्तर कर्मचारियों का भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों ने परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया इस पर जिला प्रशासन के हस्तक्षेप और विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन पर परीक्षा चालू करा दी प्रशासन ने मंगलवार तक बकाया भुगतान दिलाने का भरोसा दिलाया तब जाकर परीक्षा शुरू हो सकी किसी वबाल की आशंका के चलते कई थानों की फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले को सम्भाल कर शान्ति व्यवस्था कायम की