वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी कर रहे कलेक्ट्रेट का निरीक्षण। उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए और सबसे उन्होंने सहयोग की अपील भी की कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देना होगा तभी हम कानपुर को स्वच्छ रख सकेंगे। जिलाधिकारी ने परिसर के बाहर पार्किंग के लिए जगह का निरीक्षण भी किया पर उपयुक्त जगह नहीं मिली तथा न्यायालय परिसर में अवैध और बेतरतीब अधिवक्ताओं के चेम्बर्स पर अधिवक्ताओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। कहा कि भगवान के बाद न्याय दिलाने में न्यायाधीशों के अलावा वकीलों का भी योगदान रहता है, कचहरी में अराजक तरीकों से निर्मित बस्ते उन्हें खुद ही हटाने के लिए विचार करना चाहिए। निरीक्षण में जिलाधिकरी के साथ एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के साथ कलैक्ट्रेट के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।