डायल 100 बस दो माह और

0
959

डायल 100 बस दो माह और

-इसके बाद होगी डायल 112 की सुविधा

इसी नंबर पर बुलाने पर पहुंचेगी पुलिस

यूपी सरकार बेहतर कर रही सुविधा

प्रभात त्रिपाठी

निशंक न्यूज

भाइयों-बहनों अभी तक आप जब भी कोई समस्या होने पर पुलिस की मदद पाने के लिये 100 नंबर डायल करते थे लेकिन आप सब लोग के जेहन में बसा यह नंबर जाने वाला है। सरकार ने अब यह नंबर बदलने का फैंसला कर लिया है। अब बस दो महीनों के लिये ही आप यह नंबर डायल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं क्योंकि सरकार का मानना है कि डायल 112 नंबर आपके लिये ज्यादा मुफीद है। अब यह क्यों किया गया यह तो सरकार ही जाने कि डायल-100 से डायल -112 कैसे बेहतर है। डायल 100 की सुविधा केवल दो माह मतलब अधिकतम दो माह तक चलने वाली है।