डाक्टरों का किया गया सम्मान

0
688

निशंक न्यूज।

कानपुर। मोहम्मदिया हास्पिटल सोसाइटी ने आज अपने अस्पताल में बिना किसी भेदभाव के सेवा करने वाले सभी 25 डाक्टरों का सम्मान किया गया। इस मौके पर स्टाफ और सहयोग कर्ताओं की सराहना करते हुए सोसाइटी द्वारा आगे भी मरीजों की इसी तरह सेवा करने की बात कही गयी। प्रेसिडेंट हाजी इरसाद मिर्जा और सेकेट्री अतीक वोहरा की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में अस्पताल के सुप्रिनटेंडंट डा. एजाज अहमद, हाजी मिस्बाहुल इसला, ताज आलाम, डा. नदीम फारुखी, इरसाद इलाही, अफजाल असलम आदि लोग मौजूद रहे।