डंपर की टक्कर से टेंपो चालक की मौत, हाईवे जाम

0
272

निशंक न्यूज

चित्रकूट। चित्रकूट की कर्वी कोतवाली अंतर्गत भरतकूप क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से टेंपो चालक की मौत हो गई। नाराज स्वजनों व ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर नारेबाजी की। पुलिस ने कुछ देर में समझाकर जाम हटवा दिया। लोगों ने अक्सर हादसों को लेकर डिवाइडर बनवाने की आवाज उठाई है।

भरतकूप पुलिस चौकी अंतर्गत रौली निवासी 25 वर्षीय शीलू टेंपो चलाता था। वह प्रतिदिन सुबह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पहुंचाने के बाद कर्वी से रामघाट तक सवारियां ढोता था। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे छात्रों को छोड़ने के बाद झांसी-मीरजापुर हाईवे से कर्वी की तरफ जा रहा था। उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे शीलू की मौके पर मौत हो गई। कुछ देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। स्वजन भी आ गए। नाराज स्वजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दी। मुआवजा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे कोतवाल एके सिंह, भरतकूप चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने जाम हटवाया। जाम के कारण करीब आधा घंटा तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। कोतवाल ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी।