महेश सोनकर
घाटमपुर में स्कूल से वापस आते समय साइकिल सवार छात्र को डंपर ने टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम छात्र की मौत हो गई।
थाना घाटमपुर जवाहर नगर उत्तरी निवासी रामआसरे के(14) वर्षीय पुत्र दीपांशु जो कक्षा 7 का छात्र था। रविवार दोपहर साइकिल से सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक सामने से आ रहे हैं डंपर ने टक्कर मार दी जिससे छात्र दीपांशु के सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर और उसके चालक को गिरफ्तार कर छात्र के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने दीपांशु को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर शाम दीपांशु की मौत हो गई।