ठंड से ई-रिक्शा चालक की मौत

0
327

निशंक न्यूज़।

कानपुर। बीते दिनों ठंड का यह आलम रहा की जवान से लेकर बुजुर्ग इसके प्रकोप से बच नहीं सके। वहीं सड़क पर जीवन व्यतीत करने वाले कई गरीब लोग ठंड लगने से काल के गाल में समा गए। शासन प्रशासन उन्हें कंबल, अलाव और शेल्टर होम भेजने जैसे तमाम प्रयास करती रही। इसके बावजूद सीसामऊ में एक बुजुर्ग की ठंड लगने से मौत हो गई। सुबह युवक के न उठने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सीसामऊ जरीब चौकी निवासी किराए का ई रिक्शा चलाने वाले गोविंद उर्फ लाल बादशाह (70) की ठंड लगने से मौत हो गई। बड़े दामाद विजय ने बताया कि गोविंद की 4 बेटी रीना, ममता, मोनू ,बबली है जो शादीशुदा है। गोविंद जरीब चौकी में ही रहकर ई-रिक्शा चला कर अपना पेट पालते थे। रविवार देर रात वह चाय के होटल के पास लेटे थे। सुबह  दुकानदार होटल खोलने आए तो गोविंद को मृत अवस्था में पाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।