ठंड में गुलजार हुआ गर्म कपड़ों का बाजार

0
399

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का कहर अब मैदानी इलाकों में कहर बरपा रहा है। जिसके चलते कानपुर नगर के सबसे सस्ते बीडी मार्केट और परेड बाजार में ठंड से प्रभावित लोगों ने जमकर खरीदारी शुरू कर दी। बाजार में गरीबों के लिए बहुत ही सस्ते दामों पर गरम कपड़े उपलब्ध होने की वजह से इन बाजारों में निम्न वर्ग के लोगों के साथ हर वर्ग का व्यक्ति खरीददारी करता दिखा।

सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। राहगीरों के लिए इस ठंड से बचने का सहारा अलाव बने। कड़ाके इस सर्दी में टोपी, दस्ताने, शॉल व मफलर भी राहत नहीं दे पाए। दोपहिया वाहन चालकों की हालत सबसे खराब रही। हड्डियों को चीरती इन सर्द हवाओं के बीच कुछ दूर चलना भी भारी पड़ रहा था। जिसे जहां जलती हुई आग दिखीं, वहीं पर बैठ गया। गिरते तापमान का असर दफ्तरों में भी दिखा। कर्मचारी हीटर जला कर काम निपटाते नजर आए। आलम ये था कि रावतपुर, कल्याणपुर, बड़ा चौराहा और परेड समेत अन्य व्यस्त चौराहों पर राहगीरों का बस और टेंपो के इंतजार में एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा था। बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान ने बताया कि हवा तेज होने के कारण पारा अचानक गिरा है।