ट्रैफिक पुलिस को वितरित की गई चालान डिवाइस

0
741

निशंक न्यूज

कानपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार  यातायात पुलिस समेत आला अधिकारी आए दिन सड़कों पर उतरते हुए नजर आते हैं। ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुरक्षित बनाने को लेकर अभियान चलाने व वाहन स्वामियों को यातायात के नियमो का पाठ सिखाने में जुटी हुई है।

वहीं अब एचडीएफसी बैंक द्वारा 24 चालान डिवाइस दी गई है जिसे ट्रैफिक पुलिस को हैंड ओवर किया गया है शहर के प्रमुख 24 चौराहों पर यह चालान डिवाइस जल्द ही दिखेगी इस डिवाइस को शहर के प्रमुख 24 चौराहों पर मौजूद टीआई को दिया जाएगा। यानी अब जो भी वाहन स्वामी यातायात नियमो का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसका इस मशीन के द्वारा चालान सीधे हो जाएगा वही अब वाहन स्वामियो को कचहरी कोर्ट या यातायात लाइन के चक्कर नही लगाने होंगे । इस चालान डिवाइस के जरिए यदि वाहन स्वामी चालान का जुर्माना देना चाहता है तो वह इस डिवाइस के जरिये दे सकता है। टीआई वाहन स्वामियों का तत्काल ही क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन जुर्माना और चालान कर देंगे। खास तौर पर यह वाहन स्वामी को सुविधाओं को देखते हुए किया गया है क्योंकि अक्सर लोगों को चालान व जुर्माना जमा  करने के लिए कोर्ट ,कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया की ट्रैफिक व्यवस्था को किस तरह से बेहतर किया जा सकता है जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक के जरिये 24 चालान डिवाइस दी गईं है इस मशीन का काम होगा वह सीधे चालान करेंगी और जिसे भी फाइन देना हो वह इस डिवाइस के जरिये फाइन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिये जमा कर सकता है। यह व्यवस्था खास तौर पर वाहन स्वामियों को देखते हुए की गई है।