ट्रेन से फेंकी गई युवती की हालत में सुधार

0
331

निशंक न्यूज

कानपुर। शिवराजपुर में एक युवती को किसी ने चलती ट्रेन से फेंक दिया घायल अवस्था में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को  हैलट में उपचार के लिए भर्ती कराया। थाना शिवराजपुर मोहपाशा  काकूपुर गांव निवासी महेश चंद्र रैदास की पुत्री संध्या(18) कन्नौज निवासी अपनी बड़ी बहन बबली के घर शनिवार शाम कालिंदी एक्सप्रेस से जा रही थी संध्या ने बताया कि गेट के पास खड़ी थी कि तभी पीछे से किसी ने चलती ट्रेन से उसे धक्का देकर बाहर गिरा दिया पटरी पर गिरने के बाद उसके बाएं हाथ में गंभीर रूप से चोट आई और वही बेहोश हो गई होश आने पर इसी तरह उठकर रोड पर आई जहां कुछ लोग आग जलाकर ताप रहे थे वह भी वहां बैठ गई और अपनी आपबीती बताने लगी तभी फिर से बेहोश होने पर आग ताप रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां से उसे पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया बाया हाथ गंभीर रूप से घायल होने के कारण काटना पड़ा।