ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

0
326

महेश सोनकर

निशंक न्यूज़/कानपुर। महाराजपुर में रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले मजदूर युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। साथी मजदूरों को जानकारी होने पर पुलिस और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिसंडा थाना बांदा निवासी सुमत रैदास के पुत्र अमित रैदास (19) की महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर के पास रेलवे ट्रैक में वायर बिछाने वाली भारत कंपनी में दिन में मजदूरी और रात में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। आज सुबह 8:00 बजे ट्रैक के पास नाली खोदते समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बांदा निवासी साथी मजदूर पप्पू और बाबूराम ने बताया कि बांदा से करीब एक दर्जन से ज्यादा मजदूर साथी भारत कंपनी में काम करते हैं। भारत कंपनी ट्रैक पर वायर बिछाने का काम करती है। साइड इंचार्ज सुधांशु के देखरेख में सभी मजदूर काम करते हैं। आगे बताया कि नाली खोदते समय पीछे से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दी। ट्रेन से टकराकर अमित का शरीर क्षत-विक्षत होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। घटना देखकर  साथी मजदूर पहुंचे तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। साथी मजदूरों ने पुलिस को सूचना कर साइड इंचार्ज को भी अवगत कराया। पिता ने बताया कि वह काफी गरीब परिवार से हैं। परिवार में पत्नी हीरामनी बेटा रमित और बेटी संगीता है। परिवार का भरण पोषण के लिए बेटा अमित शहर जाकर मजदूरी का काम करता था।