ट्राफिक सुधारने की योजना बनाई आईजी मोहित अग्रवाल ने

0
746

निशंक न्यूज।

कानपुर। आज पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने ट्राफिक समस्या को लेकर बड़े चौराहे परेड चौराहे तथा नवीन मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक चौराहे पर यातायात कमेटी बनायी जायेगी जोकि चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने में अपना सहयोग करेगी। इसके अलावा प्रमुख चौराहों को सीओ रैंक के अधिकारियों द्वारा गोद लिया जायेगा। इस व्यवस्था के तहत यह अधिकारी स्थानीय लोगों के सहयोग से चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त रखने का काम करेंगे। जिससे की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। ट्राफिक सुधार समिति तथा डिप्टी एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक के द्रारा समय समय पर सुधार के लिए समीक्षा की जायेगी। महिने में एक बार मेरे द्रारा समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायेंगे जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुद्रढ़ हो सके।