निशंक न्यूज़
कानपुर। घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। जिससे चाय की दुकान में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वही उपचार के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घाटमपुर निवासी शशिकांत प्राइवेट कर्मचारी है। शशिकांत ने बताया कि भाई घर के बाहर बनी चाय की दुकान में सुबह पेपर पढ़ने के लिए गया था। तभी सुबह करीब 9:00 बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। हादसे में भाई और चाय की दुकान में काम करने वाला विमल गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी होने पर परिजनों और पुलिस ने घायलों को पहले सीएससी घाटमपुर ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर उसे हैलट हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया। वहीं देर शाम दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी घाटमपुर का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।