ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

0
420

शहर के नउवाबाग पेट्रोल भरवाकर वापस आते हुई दुर्घटना

बाइक सवार दोनों युवकों को सदर अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित

निशंक न्यूज।

फतेहपुर : नउवाबाग स्थित पेट्रोल पंप से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों के मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार की सुबह बहलोलपुर-हुसेनगंज निवासी 26 वर्षीय बीरबहादुर पटेल अपने अपने मित्र  के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाकर वापस पक्का तालाब मुहल्ला स्थित अपनी दुकान लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए। जिन्हें अनियंत्रित ट्रक चालक कुचलते हुए फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।  मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने परिजनों को सूचना देते हुए दोनों शव कब्जे में लिये हैं।