रात एक बजे से सुबह 11 बजे तक कई बार लगा जाम
निशंक न्यूज।
फतेहपुर : थरियांव से खागा के मध्य 13 किमी पर हाइवे में वाहनों की रफ्तार दस घंटे तक थमी रही। भोगलपुर तिराहे पर ट्रक में आई खराबी की वजह से रात एक बजे से रविवार सुबह दस बजे तक प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाइवे के दोनों रूट बाधित रहे। कई बार जाम की नौबत आई। पुलिस फोर्स ने नेशनल हाइवे की ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट के साथ जाम खुलवाते हुए वाहनों को निकाला।
रात एक बजे प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक की भोगलपुर तिराहे पर कमानी टूट गई। हाइवे पर खड़े खराब ट्रक के बगल से थोड़ा रास्ता बचा था, उसी के सहारे वाहन निकल रहे थे। आगे निकलने के चक्कर में महिचा मंदिर गांव के सामने वाहनों का जाम लग गया। संग्रामपुर सानी गांव के पास हाइवे डायवर्जन में वाहनों का रेला बढ़ा तो आगे-पीछे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन जाम में फंस गए। भोर पहर तीन बजे थरियांव से खागा के बीच 13 किमी दूरी में ट्रक, बस, चार पहिया वाहन जहां के तहां खड़े हो गए। जाम में फंसे ट्रक, ट्रेलर व कंटेनर चालक एक जगह वाहन खड़े करके सो गए। भीषण जाम के चलते कोतवाली, महिचा चौकी पुलिस फोर्स के साथ ही सुल्तानपुर घोष थाने से पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया। भोर पहर पांच बजे से महिचा मंदिर तिराहा, सतनरैनी मोड़, भोगलपुर तिराहा, संग्रामपुर बाईपास चौराहा, नौबस्ता बाईपास चौराहा तथा सुजरही तिराहे पर पुलिस कर्मियों ने खड़े होकर एक-एक करके वाहनों को आगे निकालने का काम शुरू किया। सुबह सात बजे से नौबस्ता बाईपास चौराहे पर कुछ देर के लिए वाहनों को अल्लीपुर बहेरा चौकी वाया हथगाम होकर फतेहपुर शहर तक भेजा गया। हाइवे ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट हेड उमेश कुमार शर्मा टीम के साथ जाम खुलवाने में लगे रहे। यूनिट हेड का कहना था रात दो बजे जैसे ही हाइवे पर जाम की सूचना मिली, टीम के साथ वह मौके पर पहुंच गए। हाइवे पर डायवर्जन तथा एक रूट पर ट्रक खराब होने से जाम लग गया था। क्रेन की मदद से हाइवे पर खड़े खराब ट्रक को किनारे हटवाया गया। जल्दी पहुंचने के चक्कर में वाहन चालक जाम लगा देते हैं। पुलिस फोर्स की मदद से सुबह 11 बजे तक हाइवे पर दोनों रूट का यातायात सामान्य करा दिया गया है।