कानपुर देहात की माती कारागार में तैनात थे
करमेर रोड हाइवे के पास हुआ हादसा
निशंक न्यूज
कानपुर देहात/उरई: राष्ट्रीय राजमार्ग पर करमेर रोड पुल के समीप शुक्रवार रात स्विफ्ट कार से जा रहे सिपाही दंपति को ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों कानपुर देहात की माती जेल में तैनात थे। हादसे में उनके दो बच्चे व एक सिपाही घायल हुए हैं।
आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज अन्तर्गत ग्राम आमगांव निवासी 40 वर्षीय प्रवीण कुमार व उनकी 38 वर्षीय पत्नि प्रीति सिंह अपने बच्चों शिवम व ख़ुशी के साथ कोंच में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर गलत रास्ते पर उनकी कार आ गई। इसके बाद वे करमेर रोड पुल से कार को टर्न कर सही साइड पर आ रहे थे ।इसी दौरान गाड़ी का टायर पंचर हो गया। गाड़ी सड़क किनारे लगाकर प्रवीण टायर बदल रहे थे,जबकि उनकी पत्नी प्रीति मोबाइल से टॉर्च दिखा रहीं थीं। इसी दौरान तेज गति में आ रहे ट्रक ने उनको रौंद दिया। ट्रक के टायर ऊपर से गुजरने की वजह से प्रवीण व उनकी पत्नी प्रीति दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।कार में बैठे बच्चे व सिपाही सलीम घायल हो गए ।घटना रात 10:30 बजे की है।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पता चला कि प्रवीण व की पत्नी कानपुर देहात की माती जेल में सिपाही के पद पर तैनात हैं। टक्कर मारने वाले ट्रक का पता नहीं चला है। हादसे की सूचना मिलने के बाद शनिवार को माती जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुँच गए।