ट्रक और बस की भिड़ंत, 15 यात्री जख्मी

0
308

कोहरे के चलते हुआ हादसा, 35 यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी प्राइवेट बस

फतेहपुर : शुक्रवार की रात घना कोहरा कई लोगों के लिए हादसे का कारण बना। ललौली थाने के बहुआ-बिंदकी मार्ग में चंदौरा मोड़ के समीप प्राइवेट बस व ट्रक की सीधी भिड़ंत से बस चालक समेत करीब पंद्रह यात्री जख्मी हो गए। हादसे से यात्रियों में दहशत का माहौल रहा और वह पल पल की सूचना जरिए मोबाइल स्वजनों को देते रहें। उधर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर यात्री रोडवेज बस पकड़कर बिंदकी व कानपुर के लिए रवाना हुए। हादसा कोहरे के धुंध के चलते बताया जा रहा है।

बांदा जिले के कमासिन से प्रात : बजे प्राइवेट बस चालक 45 वर्षीय शिवप्रसाद करीब 35 यात्रियों को लेकर बिंदकी होते हुए कानपुर जा रही थी। प्रात : सवा आठ बजे ललौली थाने चंदौरा गांव के समीप बांदा-कानपुर हाईवे में बस की बिंदकी से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई जिससे बस चालक शिवप्रसाद निवासी कमासिन बांदा, 35 वर्षीय यात्री संजय विश्वकर्मा निवासी तिकवापुर थाना सजेती, कानपुर व 20 वर्षीय व्यापारी मोनू निवासी बबेरू जिला बांदा समेत करीब पंद्रह यात्री चोटहिल हो गए। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ ले गए। खबर पाकर पीआरवी टीम के साथ पहुंचे एसओ केशव वर्मा, चौकी इंचार्ज किशन सिंह ने घायलों को पीएचसी भेजा लेकिन वहां पर एंबुलेंस चालक न होने पर काफी देर इंतजार किया गया। उसके बाद पुलिस गंभीर रुप से घायल बस चालक समेत तीन यात्रियों को सदर अस्पताल लेकर गई। एसओ केशव वर्मा ने बताया कि क्रेन के जरिए बस व ट्रक को हाईवे से हटवा दिया गया है। कहा कि कोहरे की वजह से हादसा होना स्पष्ट हुआ है।

बंधवा से पकड़ी रोडवेज बसें

प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर सवार 35 यात्रियों में अधिकतर ललौली थाने के बंधवा चौराहे पहुंचे और वहां से रोडवेज बस पकड़कर बिंदकी व कानपुर के लिए निकल गए। उस बीच यात्रियों में दहशत का माहौल रहा। गनीमत रहा कि प्राइवेट बस कोहरे की वजह से कुछ धीमे रफ्तार में थी जिससे अनहोनी नहीं हो सकी।