टेनरी में मजदूर की मौत के बाद बवाल, तोड़फोड़ और पथराव

0
257
जाजमऊ टेनरी में युवक की मौत के बाद हंगामा करते परिजन

प्लांट में घुटकर  छह लाख मुआवजे पर भीड़ शांत

निशंक न्यूज

कानपुर। चकेरी के जाजमऊ इलाके में स्थित एक टेनरी में आज सुबह मजदूर दिलीप कटियार की गैस प्लांट में दम घुटने से मौत हो गई। गुस्साए मजदूरों और इलाकाई लोगों ने टेनरी पर पथराव किया। छह लाख मुआवजे की बात भीड़ शांत हुई।

जानकारी के मुताबिक रोज की तरफ दिलीप टेनरी पहुंचा और काम में जुट गया। वह गैस प्लांट में उतरा था, तभी उसका दम घुटने लगा। इसके पहले कि उसके साथी मजदूर वहां पहुंचते, दिलीप ने दम तोड़ दिया। सूचना पर दिलीप के परिजन, मोहल्ले वाले और नाते-रिश्तेदार वहां पहुंच गए। टेनरी प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं करवाया जाते, जबकि वे बेहद खतरेभरा काम करते हैं। गुस्साए लोगों ने टेनरी पर पथराव किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझा कर काबू किया। तय हुआ कि टेनरी संचालक मजदूर के आश्रित को छह लाख मुआवजा देंगे। तब मजदूर शांत हुए।