अशोक दीक्षित
निशंक न्यूज़
कानपुर नगर जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा झंडा चौराहे के पास बने साई टेंट हाउस अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।देखते ही देखते पल भर में ही आग ने पूरे टेन्ट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया।वही आग की लपटें देख आनन फानन में आस पास के लोगो ने पानी डाल कर आग बुझाने में जुट गयी। मगर आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि बुझने का नाम नही ले रही थी। जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को सूचना दी।सूचना के एक घंटे बाद दमकल की एक के बाद एक तीन गाड़िया पहुँची और कर्मियोंमेक ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही आग की वजह से गोदाम में रखे सिलेंडर में आग लग गयीं हो ।जिसकी वजह से इलाके में रहने वाले मुन्ना शाहू नाम के व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिनको पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है।अब वो ठीक है । पुलिस इस आग लगने की खोज में लगी है!