टला हादसाः डिरेल होने से बची जबलपुर एक्सप्रेस

0
257

सेंट्रल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर आठ के आउटर पर टूट गई पटरी

सुजीत सिंह

कानपुर । सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से गुजर रही जबलपुर एक्सप्रेस शनिवार की सुबह डिरेल होने से बच गई। आउटर पर पटरी टूटने से ट्रेन रुक गई, जानकारी मिलते रेलवे स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे तकनीकी टीम ने पटरी की अस्थाई मरम्मत के बाद मालगाड़ी को धीमी गति से गुजारा।

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कुछ माह पूर्व भी लखनऊ की छोर पटरी टूटने से ट्रेन डिरेल हो गई थी। शनिवार सुबह स्टेशन पर पहुंची जबलपुर एक्सप्रेस भी डिरेल होने से बच गई। प्लेटफार्म नंबर आठ के आउटर पर पटरी टूटते ही पायलट ने जबलपुर एक्सप्रेस को रोक दिया। हालांकि ट्रेन प्लेटफार्म से बेहद धीमी गति से गुजर रही थी, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम ने ट्रैक मरम्मत का काम शुरू किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक चित्रकूट जबलपुर एक्सप्रेस खड़ी रही। पटरी की मरम्मत के बाद मालगाड़ी को धीमी गति से निकालकर ट्रेन संचालन शुरू कराया गया।