ज्योतिषाचार्य पंडित निशंक वाजपेयी जी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निशंक सम्मान समारोह

0
305

कानपुर । कवि एवं ज्योतिषाचार्य पंड़ित निशंक वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर कानपुर प्रेस क्लब, निशंक फाउंडेशन और खोजी नारद के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा निशंक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शास्त्री भवन खलासी लाइन में आयोजित समारोह में करीब 700 लोगों का डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर, आवश्यक सलाह दी गई तथा दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही तीन दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी बांटी गई।
निशंक फाउंडेशन के विवेक वाजपेयी ने शहर के मंदिरों में वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की बात कही।
कैंप में ईएनटी के डा देवेंद्र लाल चंदानी, नेत्र चिकित्सक डा शालिनी मोहन व डा शरद वाजपेयी, मनोरोग चिकित्सक डा गणेश शंकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अमृता, फिजीशियन डा सौरभ अग्रवाल व डा समीर अग्रवाल व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा हिमांशु वाजपेयी ने मरीजों का परीक्षण किया। निशंक सम्मान समारोह में सुरेशचंद्र दीक्षित मुन्ना भईया निशंक नियोजन सम्मान डा उमाशंकर को मिला। आचार्य वागीश शास्त्री निशंक ज्योतिष सम्मान अनिल मिश्रा को दिया गया। डा विनोद त्रिपाठी निशंक लेखन सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी को नवाजा गया। दुर्गा प्रसाद शुक्ला समाजसेवा सम्मान से समाजसेवी अभय मिश्रा को नवाजा गया। वहीं धीरेंद्र अवस्थी निशंक साहित्य सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार रमेश वर्मा को नवाजा गया।

पूर्व सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, जेएमडी निदेशक संजीव दीक्षित, अरुण पुरी जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार सत्यप्रकाश त्रिपाठी, पनकी महंत कृष्ण दास, समाजसेवी दीपक मालवीय, कथा व्यास दीपक कृष्ण ने सभी को शील्ड व माला पहनाकर सम्मानित किया।

यहां प्रमुख रूप से राजा शुक्ला, दीपचंद्र दीक्षित, मो सलीम, राजा बाबू, दीपक पांडेय, शशिकांत मिश्रा टीटू, पंड़ित संजीव मिश्रा, मो़ सईद अरशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, अखलाक अहमद, सुजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।