कानपुर | बुधवार को लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उद्योग निदेशालय पहुंचे जहां उन्होंने औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक की| इस दौरान जहाँ औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए ग्राम समाज की भूमि पुनर्ग्रहण और एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं पर चर्च की गई| वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जाएंगे और जो भी काम नहीं करेगा उसको बर्खास्त किया जायेगा| उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि कैसे लघु उद्द्योग को बढ़ाया जाए| उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे उद्योग जो इन दिनों मंदी की मार झेल रहे हैं उनके लिए जो बेहतर होगा वह कार्य उनके द्वारा किया जायेगा |