निशंक न्यूज़।
कानपुर। थाना कर्नलगंज में बीते 16 तारीख को पुलिस को एक अज्ञात अधेड़ अचेत अवस्था में सड़क पर मिला था । जेब्रा पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए उर्सला भर्ती कराया जहां अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना महाराजपुर तिलशहरी बुजुर्ग निवासी लक्ष्मण पासवान (58z) थाना कर्नलगंज अंतर्गत 16 तारीख को सड़क पर देर रात अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने लक्ष्मण को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था। लक्ष्मण के साले रमेश ने बताया कि लक्ष्मण पर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। महाराजपुर पुलिस ने एनडीपीएस के वारंट पर लक्ष्मण को बीती 11 तारीख को जेल भेजा था। परिवारीजनों ने बेल लगाकर 14 तारीख को रिहाई का आदेश करा लिया था। साला रमेश शाम 8:00 बजे लक्ष्मण को लेने कानपुर जेल गेट पहुंचा। लक्ष्मण के जेल से बाहर आने पर वह उसे घर ले जाने लगा। मानसिक संतुलन बिगड़ा होने के चलते लक्ष्मण उस पर एक पत्थर से हमला करने लगा। रमेश ने वहां उपस्थित सिपाहियों से मदद की गुहार लगाई तो लक्ष्मण उन पर भी एक पत्थर चलाने लगा और वहां से भाग गया। उसके बाद परिजन लक्ष्मण की खोज करते रहे लेकिन लक्ष्मण का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि कल देर रात व्हाट्सएप पर उन्हें सूचना और फोटो दिखी जो कर्नलगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर सूचनार्थ की थी को देखकर परिजन पोस्टमार्टम पहुंचे और लक्ष्मण के रुप में पहचान की। लक्ष्मण की परिवार में पत्नी मुन्नी पांच बेटियां और एक बेटा दीपू जो पूर्ण रूप से विकलांग है।