पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले
निशंक न्यूज/कानपुर। किदवईनगर थानाक्षेत्र के जूही लाल कालोनी में सुपारी व्यापारी मो. अहमद के घर से चोर कैश और करीब छह लाख के जेवरात समेट ले गए। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध बाइक सवार हेलमेट लगाए दिखे हैं।
व्यापारी ने पुलिस को
बताया कि शनिवार सुबह वह पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर शादी समारोह में इलाहाबाद गए थे। रविवार सुबह घर
लौटने पर सिर्फ
मेनगेट पर ताला लगा मिला। अंदर के
दरवाजों में कुंडी लगी थी।
कमरे में पहुंचने पर अलमारी का लॉक टूटा
मिला। करीब 70 हजार रुपये व छह लाख के जेवरात गायब थे।
उनकी पत्नी परवीन बेगम ने बताया कि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है।