जनहितकारी सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले समझाया डीएम ने
निशंक न्यूज।
कानपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0 पी0डी0 पी0) एवं पी0एफ0एम0 एस0 प्रणाली विषयक एक दिवशीय कार्यशाला आज विकास भवन सभागार के सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर दी जाने वाली सभी जनहितकारी सरकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने तथा उसका लाभ सुनिश्चित कराने के विषय में जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित है।