निशंक न्यूज।
उरई। जालौन जिले के मोहल्ला बाघोरा में गुरुवार दोपहर घर का सामान लेने निकले कक्षा 4 के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े घनी बस्ती वाले इलाके में हुई हत्या से हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ सिटी व कोतवाल सहित भारी फोर्स पहुंचा।
हत्या की वजह और उसमें शामिल लोगों का पता नहीं चला है। हत्या घर से करीब 100 मीटर दूर नाले के किनारे की गई। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी मजहर अंसारी का बेटा अजहर (9) घर का सामान लेने पास की एक दुकान पर गया था।
इसी दौरान रास्ते में उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया और घर से 100 मीटर की दूरी स्थित नाले के किनारे झाड़ियों में ले गए जहां धारदार हथियार से गला रेत दिया। खून में लथपथ हालत में मासूम अपने घर की तरफ दौड़ा और घर में कदम रखते ही ढेर हो गया।
घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सिटी संतोष कुमार व शहर कोतवाल शिव गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों ने फिलहाल किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है।