जालौनः बेसिक शिक्षाधिकारी पर गिर निलंबन की गाज

0
331

निशंक न्यूज/उरई : निलंबन-पोस्टिंग के खेल में जालौन जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी पर निलंबन की गाज गिर गई। झांसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की जांच रिपोर्ट पर शासनस्तर पर कार्रवाई की गई। बेसिक शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह द्वारा आदेश में निलंबित बीएसए राजेश कुमार शाही को शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय से संबद्ध किया गया है। 

बीएसए के खिलाफ शिक्षकों को निलंबित कर बहाल किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल को जांच दी गई थी। उन्होंने अपनी जांच आख्या में लिखा है कि वर्ष 2017 से अगस्त 2019 तक विभिन्न विकासखंडों में तैनात 73 अध्यापकों को निलंबित किया गया। जिनमें 11 अध्यापकों को छोड़कर अन्य अध्यापकों को विभिन्न तिथियों में बहाल कर दिया गया। इसमें से 36 शिक्षकों को बिना किसी दंड के बहाल किया गया। 23 को प्रतिकूल प्रविष्ट व तीन की अस्थाई वेतन वृद्धि अवरुद्ध करते हुए बहाल किया गया। इससे प्रतीत होता है कि बीएसए ने अपने स्तर से एक नई व्यवस्था शुरू करते हुए निलंबन व बहाली की है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन स्तर से उनको निलंबित कर दिया गया है। नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने निलंबन का पत्र जारी किया है। निलंबन की अवधि में बीएसए निदेशक बेसिक शिक्षा के शिविर कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।