निशंक न्यूज़Ø।
कानपुर। दिल्ली से कानपुर आ रहे युवक ने ट्रेन में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर साथी को जानकारी हुई तो उसे ट्रेन से उतारकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
शुक्रवार को श्रम शक्ति ट्रेन द्वारा दिल्ली से कानपुर के कल्याणपुर में अपने मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने आ रहे अकाल गंज कोतवाली इटावा निवासी आनंद प्रकाश शुक्ला के पुत्र आशीष शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ गई तो उसे पनकी स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने उतार कर रीजेंसी हॉस्पिटल भर्ती कराया। जहां कल देर रात आशीष शुक्ला की मौत हो गई। आशीष शुक्ला के परिवार में मां शीला देवी और बहन आकांक्षा है जो शादीशुदा है। दिल्ली से साथ में आ रहे दोस्त रवि दीक्षित ने बताया कि वह दोनों दिल्ली में टाटा कंपनी में इंजीनियर हैं। शुक्रवार को दोनों अपने मित्र मुकुंद चतुर्वेदी की शादी में शामिल होने कल्याणपुर कानपुर आ रहे थे। रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई हालत गंभीर होने पर पनकी स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी पुलिस ने आशीष को एंबुलेंस से रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आशीष की मौत हो गई। वही रवि ने बताया कि आशीष की तबीयत जरीला पदार्थ खाने के कारण बिगड़ी है। जिससे आशीष की मौत हो गई। वही जहरीला पदार्थ खाने का कोई भी कारण सामने नहीं आया है।