जल्द शुरू होगा गंगा बैराज व अटल घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य

0
343

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। आज कानपुर महानगर के जिलाधिकारी बृह्मदेव राम तिवारी ने कानपुर विकास प्राधिकरण में पिछले दिनों हुई बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया की गंगा बैराज और अटल घाट के सौन्दर्यीकरण के लिए वंहा पर पिकनिक स्पाट के विकसित करने के लिए वंहा पर रेस्ट्रां नौकायन पार्क के साथ किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किनारों पर जाली भी लगायी जायेगी जिसके लिये कानपुर विकास प्राधिकरण ने बजट का प्रावधान भी किया है। इसलिए यह विकसितिकरण जल्द होने के आसार नजर आ रहे हैं।