निशंक न्यूज।
फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र मऊदरबाजा क्षेत्र के महमदपुर तराई में आपसी जमीनी विवाद के चलते पहले तो जमकर मारपीट हुई। फिर दवंगो ने ग्रामीणों की कई झोपड़ियों में आग लगा दी। जिसे ग्रामीणों की कई झोपड़िया जलकर राख हो गयी। दवंगो के आग लगाने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड।