जब उसको जासूस समझकर धर दबोचा !

0
989

विकास वाजपेयी
खुफ़िया एजेंसी मुस्तैद है और सुरक्षा कर्मी चौकन्ना, इसकी एक मिसाल देखने को मिली कानपुर के एयरफोर्स स्टेशन में जब संवेदनशील क्षेत्र की बाउंड्री फांदते हुए सुरक्षा कर्मियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
पड़ोसी पाकिस्तान की नापाक हरकतों और पाकिस्तान की आईएसआई के देश मे फैले जाल से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैदी से लड़ने को तैयार है और विगत साल आईएसआई की जासूसी की हरकतों को देखते हुए काफी तैयारियां भी की गई है। खासकर देश के सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर विशेष नजर रखने के परिणाम स्वरूप कानपुर के एयरफोर्स स्टेशन क्ष्रेत्र के चारो तरफ बनी दीवाल को फांदते हुए सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और इस मामले की सूचना लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ साथ पुलिस अधिकारियों को भी दी गई।
ये वारदात रविवार की रात को हुई जब सुरक्षा कर्मी गस्त कर रहे थे कि उनको झाड़ियों से किसी के होने की आहट सुनाई दी जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए खोजबीन की गई और झाड़ियों के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों ने काफी रात तक इस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की लेकिन जब इससे कोई जानकारी निकलती नही दिखाई दी तो कानपुर की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी इसकी जानकारी दी गई और बाद में इस व्यक्ति को चेकेरी थाने ले जाया गया । चेकेरी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस व्यक्ति के पहनावे और बातचीत के तरीके से इसके मानसिक रोगी होने पर शक हो रहा है लेकिन आखिर ये व्यक्ति इतने संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी एयरफोर्स स्टेशन की दीवाल फांदने में सफल कैसे हुआ इस बात की जानकारी ली जा रही है वही पुलिस का कहना है कि कुछ समय तक इस संदिग्ध की हरकतों पर नजर रखने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।