निशंक न्यूज़
कानपुर देहातः मंगलपुर थाना के बहबलपुर गांव में नाना के यहां रह कर पढ़ाई कर रही है।छात्रा गुरुवार को पैदल की मंगलपुर के आर्य भट्ट स्कूल जा रही थी। 13 वर्षीय किशोरी के साथ तीन-चार अन्य बच्चे भी चल रहे थे। उसी बीच रास्ते में बाइक में सवार दो युवक पास आकर रुके और छात्रा से बाइक में बैठने को कहा। छात्रा ने विरोध किया तो वह जबरन बैठाने लगे। उसने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की तो युवक ने तमंचे से उसे गोली मार दी। जानकारी पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को लेकर सैफई मेडिकल कालेज गये हैं। छात्रा मूल रूप से औरैया के अछल्दा की रहने वाली है। वह कक्षा आठ की छात्रा है।