छुपारुस्तम निकले यह कश्मीरी
निशंक न्यूज कन्नौज ः
कन्नौज में हिरासत में लिये गये कश्मीरी छुपारुस्तम निकले। फंड जुटाने के लिये इन लोगों ने कन्नौज में डेरा डाल रखा था। पकड़े जाने पर इनसे कई जानकारियां पुलिस को लगी हैं। शुक्रवार देर रात एटीएस की टीम ने पहुंचकर इन कश्मीरियों से पूछंताछ की। शनिवार को अन्य खुफिया विभाग के लोग भी इनसे जानकारी जुटाने के लिये कन्नौज पहुंच गये।
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो शुक्रवार की रात ही एन्टी टेरेरिज्म स्क्वायड (एटीएस) की एक टूम कन्नौज जनपद पहुंची और फंड जुटाने के आरोप में हिरासत में लिये गए संदिग्ध कश्मीरी युवकों से गहराई से पूछताछ शुरू की। एटीएस की टीम पता लगाने में जुटी है कि ये लोग जो फंडिंग कर रहे हैं, इसका इस्तेमाल कहां कहां किस मद में किया जाना था। कोतवाली में एटीए कश्मीरी युवकों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल अधिकृत तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि यह छुपारुस्तम हैं इनकी जानकारी के लिये कश्मीर पुलिस से भी संपर्क किया गया है। ठठिया से पकड़े गए चारों संदिग्ध कश्मीरी युवक इस समय पुलिस हिरासत में हैं, साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ हो रही है, जिनके यहां यह लोग रुकते थे। एटीएस की टीम ने गहराई से जानकारी के लिये शनिवार की सुबह पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली।