ढलाई का काम करता था युवक
निशंक न्यूज़/कानपुर। थाना चौबेपुर घनश्यामपुर गांव निवासी जगदेव कमल (40) गांव के ही कुछ युवकों के साथ ढलाई का काम करने गए थे। जगदेव शाम करीब 7:00 बजे बंदी माता रोड तिलोकपुर गांव के पास संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले । राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस जगदेव को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जगदेव दिहाड़ी मजदूर थे। परिवार में उनकी पत्नी छोटी देवी और 4 बच्चे हैं जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी जगदेव पर थी पूरे परिवार में जगदेव की मौत से गम का माहौल है। मृतक जगदेव के भाई ने बताया कि जगदेव गांव के कुछ युवकों के साथ तिलोकपुर गांव के मिक्सर मशीन ठेकेदार की ढलाई कराने गए थे। शाम को सभी साथी युवक वापस घर आ गए जगदेव के बारे में बताया कि वह ठेकेदार के साथ कहीं गए हैं। ठेकेदार उसे घर छोड़ देंगे। शाम 7:00 बजे राहगीर का फोन आया की जगदेव के साथ कोई घटना घट गई है।